Mother of 4 children eloped with lover

मल्टीमीडिया डेस्क। शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठकुरपुरा में एक महिला अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. मामला ठकुरपुरा का है, जहां एक व्यक्ति ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी शादी उसकी पत्नी से 2003 में हुई थी और अब पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई है.

जानकारी के अनुसार नेमीचंद जाटव पुत्र दौजाराम जाटव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 39 ठकुरपुरा ने शनिवार को एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है. और बताया कि उसकी पत्नी अपने चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई है. पीड़ित पति नेमीचंद ने बताया कि उसकीशादी 4 जून 2003 को हेमलता जाटव पुत्री दयाराम जाटव निवासी ठकुरपुरा के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें तीन बेटी नैंसी जाटव, प्रेरणा जाटव, प्रतीक्षा जाटव एवं एक पुत्र लभी जाटव पैदा हुए.

युवक ने बताया कि उसके ससुर का मकान भी ठकुरपुरा में ही है और 3 फरवरी 2023 को उसकी पत्नी रात्रि में अपने माता-पिता के घर चली गई थी. 4 फरवरी 2023 को सुबह जब युवक अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो ससुराल में उसकी पत्नी हेमलता नहीं मिली. वहीं उसके ससुर दयाराम ने बताया कि हेमलता सुबह 8 बजे बाजार जाने की कहकर चली गई है, लेकिन बाजार से लौटकर नहीं आई है.

हेमलता के बारे में आसपास पूछताछ की गई तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला सचिन जाटव उसको लेकर कहीं चला गया है. इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक सचिन सट्टे का अवैध कारोबार करता है. नेमीचंद ने बताया कि उसकी पत्नी को सचिन जाटव बहला-फुसलाकर ले गया है. युवक ने पुलिस से उसकी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है.

