पत्रकार श्रवण सोनी को मातृशोक

दुर्ग। पत्रकार श्रवण सोनी की माता अंबिका देवी सोनी (74 वर्ष)(संबलपुर, मुंगेली वाले स्व.श्री शिवनारायण सोनी की पत्नी) का 14 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 15 फरवरी को दुर्ग शंकर नगर स्थित हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निवास स्थान जैन मंदिर रोड, मैथिल पारा, वार्ड -32 से निकाली जाएगी। वे आयुष सोनी और
दिव्या सोनी की दादी थीं।

Exit mobile version