भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम मां कह कर स्वागत किया और गुलाब का फूल भेंट किया। यहां की टीचर्स ने मां और बेटी के बीच नाज़ुक संबंधों को लेकर एक एक्ट प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। वीडियो और फोटो के माध्यम से मां बेटी और दादी के बीच रिश्तों को दिखाया गया जिसे देख लोग भावुक हो उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रिंसिपल विभा झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा सहित कार्यक्रम में पहुंची माताओं ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी मां के प्रति कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त करते हैं। मां शब्द में ही एक अद्भुत शक्ति है। मां वो है जो हमें जन्म देती है, हमारा पालन-पोषण करती है, और हर मुश्किल में हमारा साथ देती है। मां का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल प्यार होता है। इसलिए मां का सम्मान सिर्फ एक दिन बल्कि पूरे वर्ष होना चाहिए।
तत्पश्चात समर कैंप में प्रशिक्षण लेने वाले स्टूडेंट्स ने “मेरी मां” सॉन्ग पर डांस किया। डांस के बीच में ही स्टूडेंट्स अपनी मां की और बढ़े और उन्हें किस किया। माताओं ने भी अपने बच्चों को गले से लगा लिया। डांस में अरहाम, एकरा नसीम, युविका चौरसिया, कायरा कौर, रिद्धिमा मानिकपुरी, एलिस्का चौधरी, विक्की कुमार साव और बद्रीनाथ ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने सभी माताओं का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया कि इतने बिजी रहने के बाद भी वह स्कूल आए। उन्होंने कहा कि मां के बिना हम कुछ नहीं और अपने जीवन में कुछ कर नहीं सकते। मां का साथ जीवन भर जरूरी है इसलिए मन का हमेशा सम्मान करें।
कार्यक्रम में एंकरिंग कर रहे दो नन्हे स्टूडेंट्स क्लास- 2 की उक्तिका महानंद और क्लास -3 की अमृत कौर ने बताया कि आज की स्पेशल पर्सन है हमारी ग्रेंड मां, तो सब आश्चर्य में पड़ गए। ग्रेंड मां कौन है इसे लेकर सभी एक दूसरे का मुंह देखने लगे। जब बच्चों ने बताया कि हमारी ग्रेंड मां है स्कूल की प्रिंसिपल मेडम। तो तालियों से सभी ने प्रिंसिपल मेडम का स्वागत किया।
तत्पश्चात मां और बेटी के बीच संबंधों को लेकर टीचर्स ने मंच पर एक प्रभावी एक्ट प्रस्तुत किया। इस एक्ट में टीचर्स ने दिखाया कि आर्थिक अभाव के चलते एक मां किस तरह अपने परिवार और बच्चों को संभालती है। इस एक्ट का देख माताएं भाव विभोर हो गई। इसके पश्चात मां बेटी और दादी के बीच संबंधों को लेकर वीडियो और फोटो के माध्यम से कुछ ऐसे भावुक पल दिखाए गए कि लोगों की आंखों में आंसू आ गए, कुछ माताएं रो पड़ीं।इस एक्ट में टीचर्स अनन्या पांडे, लिंगला शैलटा, खुशप्रीत, निकिता सिंह, प्राजंलि यादव, आरती यादव, मनप्रीत कौर और स्टूडेंट युविका चौरसिया ने अपनी प्रभावी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में माताओं से सवाल भी किए गए कि वह अपने बच्चों को कुछ विशेष परिस्थितियों में किस तरह संभालती हैं। माताओं ने अपने खट्टे मीठे अनुभव सुनाए कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया और सभी माताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। केएच थीम सॉन्ग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।