BIG BREAKING: चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के फाउंडर MP चंद्राकर ने ली अंतिम सांस… खून की उल्टी होने के बाद बनाया गया था ग्रीन कॉरिडोर… लेकिन नहीं बची जान; शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

  • डॉ. मंगल प्रसाद चंद्राकर का रायपुर में निधन
  • चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के संस्थापक थे MP चंद्राकर
  • CM भूपेश बघेल के समधि विजय चंद्राकर के भाई थे
  • कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के थे जीजा
  • शनिवार को पंचतत्व में विलीन होंगे MP चंद्राकर

भिलाई। भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल को लेकर आ रही है। चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. एम पी चंद्राकर का निधन हो गया है। रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली है। रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी, पहले चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल ले जाया गया।

वहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल एडमिट कराया गया। उपचार शुरू हो गया था, लेकिन शुक्रवार को उनका निधन हो गया।

कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के डॉ. एमपी चंद्राकर जीजा थे। मुकेश चंद्राकर ने बताया कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। वे मुख्यमंत्री भूपेश के समधि विजय चंद्राकर के भाई थे। उनके दो लड़के अभिजीत चंद्राकर, डॉ. कुणाल चंद्राकर हैं।

आपको बता दें किz चंदूलाल चंद्राकर की स्थापना 1996 में की गयी थी। सन् 2000 में अस्पताल का निर्माण पूरा हुआ। 5 साल पहले ही उनकी तबीयत खराब हुई, उसके बाद से वे अस्पताल आना-जाना बंद कर दिए थे।

Exit mobile version