रायपुर में भीम आर्मी चीफ ने भरी हुंकार : सांसद चंद्रशेखर ने कहा – अमरगुफा और बलौदाबाजार घटना की हो CBI जांच, निर्दाेष लोगों को करें रिहा, सरकार को दी ये चेतावनी

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज भीम आर्मी चीफ और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर आज के बाद सतनामी समाज के लोगों के साथ अन्याय हुआ तो दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में एक भी मंत्री को ठहरने नहीं देंगे। उन्होंने अमरगुफा घटना, बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग की। साथ ही जितने लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें बिना शर्त के रिहा करने की बात कही।

11 को दिल्ली में होगा बड़ा प्रदर्शन

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, अगर अक्टूबर तक सतनामी समाज के लोगों को जेल से रिहा नहीं किया गया तो मैं छत्तीसगढ़ में कदम नहीं रखूंगा। अगर हमें भूख हड़ताल करनी पड़ी, प्रदर्शन करना पड़ा, सड़कों पर उतरना पड़ा तो हम सब कुछ करेंगे। 1 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ भवन का घेराव करेंगे। 11 तारीख को दिल्ली में रैली है, वहां भी इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने युवाओं से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की।