कुरुद में निषाद समाज को मिलेगा खुद का भवन: सांसद विजय बघेल ने रखी नींव…मंजूरी के लिए समाज ने जताया सांसद का आभार

भिलाई। वार्ड 22 कुरूद में निषाद समाज भवन का भूमि पूजन दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 20 लाख की लागत से बनने वाली भवन की नींव सांसद बघेल ने रखी। सामाजिक भवन के भूमि पूजन में समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे निषाद समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद श्री मति अनिता अजय साहू, निषाद समाज अध्यक्ष बुधेलाल निषाद, भिलाई नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष डॉ राजकुमार निषाद, भिलाई नगर परिक्षेत्र सचिव नरेंद्र निषाद, देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीराम देवांगन, साहू समाज अध्यक्ष अजय साहू, विनोद साहू, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, रामपूजन सिंह, चंदन यादव, जगदीश निषाद, प्यारी निषाद, तुलसी निषाद, सत्यभामा निषाद, रामप्यारी निषाद, डेकेश्वरी निषाद, बिसनी निषाद, पुन्नी निषाद, सुरुचि निषाद, दामनी निषाद, राजेश्वरी निषाद, नीलेश्वरी निषाद, भोज निषाद एवं वार्ड अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Exit mobile version