सांसद ने 49 की उम्र में 18 साल की लड़की से की तीसरी शादी, अब तलाक का किया ऐलान… पत्नी बोली- शैतान से ज्यादा खराब है पति, सारी-सारी रात जगाता था

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. दरअसल, आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) उन्हें तलाक देने जा रही हैं.

दानिया शाह ने कहा कि सांसद बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं, जैसा वह टीवी पर दिखते हैं. वह शैतान भी ज्यादा खराब हैं. आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान के जाने-माने टीवी शो होस्ट हैं. आमिर और दानिया की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. 49 साल के आमिर की 18 साल की दानिया से शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

अपने पति के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, दानिया ने कहा कि आमिर टेलीविजन पर जैसे दिखते हैं, वो वैसे नहीं हैं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में दानिया ने कहा, ‘इसने मेरे पर बहुत जुल्म किए हैं. इसने दो-चार दिन मुझे कमरे में बंद कर रखा। खाना टाइम पर नहीं देता था, सारी-सारी रात जगाता था. मैं बच्ची हूं, मेरी इतनी उम्र नहीं है. वो मुझे जलील करता था. नौकरों या मीडिया की छोटी-छोटी बात इसे बुरी लग जाती थी और ये मुझसे आकर बहस करता था.

इसमे मुझे गोली मारने की भी धमकी दी थी. इसने मेरा गला भी दबाया और मुझे मारा भी था. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे किसी गुनाह की सजा मिल रही है. अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार तो आमिर लियाकत ही होगा। दानिया ने तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से मांग की है कि वह उनके पति को 15 करोड़ रुपये से अधिक की हक मेहर, घर और गहने देने का निर्देश दे.

अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले सांसद?
पत्नी दानिया द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए आमिर लियाकत ने बताया कि किस तरह से वह पिछले चार महीनों से अपनी पत्नी के साथ भारी मन से रह रहे थे. अपनी तीसरी पत्नी के शराब के नशे में धुत होकर पिटाई करने के दावे का उन्होंने खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कभी मारपीट नहीं की है.

उन्होंने अपने बचाव में कई ट्वीट्स भी किए, जिसमें कई सारे ऑडियो क्लिप और तस्वीरें शामिल थीं. आमिर ने फरवरी में 18 साल की दानिया के साथ तीसरी शादी का ऐलान किया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी नई पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, ‘कल रात मैंने सैयदा दानिया शाह के साथ निकाह किया.’

उन्होंने आगे कहा, वह दक्षिण पंजाब के लोधरण के एक सम्मानीय नजीब उत तरफैन सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं. पाकिस्तान सांसद ने अपने पोस्ट में अपनी तीसरी पत्नी के तारीफों के पुल बांधें. उन्होंने आगे कहा, सईदा बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग हैं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें.

मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है. वो गलत फैसला था. वहीं, सांसद की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री तुबा आमिर ने पुष्टि की कि उन्होंने हुसैन से तलाक लेने का फैसला किया है. इसके लिए अर्जी डाल दी गई है.

Exit mobile version