MP विजय बघेल ने किया करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन, कुम्हारी पालिका क्षेत्र में 3.14 करोड़ की लागत से होंगे 42 विकास कार्य

भिलाई। मां परमेश्वरी सामूदायिक भवन जंजगिरी बी एम वाय नगर पालिका परिषद कुमारी भिलाई में का अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जायेंगे। जिसका भूमिपूजन रविवार को मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन काल का प्रतिफल है कि हम सभी विकास कार्य को पूरा कर रहे हैं।

कांग्रेस के शासन काल में हम विकास कार्यों के लिए तरसते थे। आज 42 विकास कार्य का भूमिपूजन 3 करोड़ 14 लाख रुपए का अधोसंरचना मद में किया गया। इस अवसर पर शशि बघेल,राजू निषाद,लोकेश साहू, ओमकार मार्कण्डेय, रागनी निषाद, विनोद बंजारे, अरुण साहू, द्वारका प्रसाद साहू, मनहर साहू, मोहित साहू,बबलू साहू बरातू राम साहू, दुजे राम साहू बिस्हुआ साहू सहित सैकड़ों वार्ड वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version