MSME जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के.झा ने श्रम कानून संशोधन का किया स्वागत… कहा- श्रमिक और उद्योग दोनों होंगे खुशहाल

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लाए गए “श्रम कानून संशोधन” के पारित होने पर एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के. झा ने हर्ष जताया है। शासन के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा है कि इससे इंडस्ट्रीज भयमुक्त होकर काम कर सकेंगे। साथ ही श्रमिक और उद्योग दोनों ही खुशहाल होंगे।

ज्ञातव्य है कि बजट सत्र में पारित श्रम कानून संशोधन के तहत प्रदेश में अब उद्योगों में होने वाली छोटी-मोटी अनियमितता या घटना पर उद्योगपतियों को कोई सजा नहीं होगी, उन पर केवल जुर्माना लगाया जाएगा। इस संशोधन के तहत उद्योगों में रोजगार बढ़ाने के लिए भी कई बदलाव किए जाएंगे। श्री झा ने कहा कि एमएसएमई उद्योग कैसे आगे बढ़े और उनके सामने जो बाधाएं आ रही हैं शासन ने उन्हें महसूस किया है। इन बाधाओं को कैसे दूर किया जाए इसे लेकर शासन द्वारा लगातार कोई न कोई उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत विधानसभा के बजट सत्र में जो यह श्रम कानून संशोधन पारित किया गया उससे उद्योग जगत में हर्ष है।

श्री झा ने कहा कि इस संशोधन से इंडस्ट्रीज अब भयमुक्त होकर काम कर सकेंगे। इंडस्ट्रीज कभी भी श्रमिकों के खिलाफ काम नहीं करती लेकिन ऐसा माहौल बना दिया जाता है जिससे भय रहता है।इंडस्ट्रीज भयमुक्त होकर काम करें या फिर काम करवाए, इसे शासन ने गंभीरता से लिया है। सभी तथ्यों का सर्वे करके शासन ने यह संशोधन लाया है। इससे श्रमिक और उद्योग दोनों ही खुशहाल रहेंगे। झा ने शासन से यह मांग भी की कि जहां-जहां ईएसआईसी हॉस्पिटल है वहां पर इलाज की सुविधाएं और बढ़ाई जाएं। इसके साथ ही श्रमिकों को जो भी सुविधाएं दी जा रही हैं उसमें और बढ़ोतरी की जाए। इससे श्रमिक और उसका परिवार खुशहाल रहेगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...