MSME उद्योग संग दुर्ग भिलाई के उपाध्यक्ष अरविंदर ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया, बोले – जनता को रियायत देने वाला बजट

एमएसएमई उद्योग संग दुर्ग भिलाई के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने बजट को बहुत ही प्रभावशाली कहा
अरविंदर सिंह खुराना ने कहा की मोदी सरकार ने उद्यमियों के लिए मध्यम एवं आम लोगों के लिए बहुत ही अच्छा और और जनता को रियायत देने वाला बजट पेश किया है।

एमएसएमई जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने केंद्रीय बजट को जनता को रियायत देने वाला बजट बताते हुए कहा है कि न्यू टैक्स रिजिम के तहत 12 लाख रुपए तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

बजट में एमएसएमई के लिए कई प्रावधान हैं, जैसे उद्यमियों के लिए लोन गारंटी 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दी गई है। साथ ही एससी एसटी एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना की शुरुआत की गई है।

रिडेवलपमेंट ऑफ़ सिटीज के लिए भी 1 लाख करोड़ का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को बूस्ट करेगा और कंस्ट्रक्शन मटेरियल की सप्लाई में बढ़ौती होगी और इससे युवाओ को भी बहुत रोजगार मिलेंगे। केंद्रीय सरकार मोदी की सरकार ने बहुत ही शानदार बजट पेश किया है जिसमे सभी का ख्याल रखा गया है।

Exit mobile version