CG में रेप के बाद मर्डर: मेले से लौट रही थी युवती, आरोपी ने किया दुष्कर्म फिर कर गला घोंटकर कर दी हत्या, पत्थर से चेहरे और शरीर पर वार भी किया

CG में रेप के बाद मर्डर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में युवती से दुष्कर्म कर आरोपी ने पत्थर से सर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले को चार दिन हो गए है। पर अब तक इस जुर्म में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। चार दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है। महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर अब राजनीती भी तेज हो गयी है। शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री ओजस्वी मंडावी और भाजपा की महिला मोर्चा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जल्द से जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करें, यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो महिला मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस की तरफ से इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया निकलकर सामने नहीं आयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन पूर्व मृतक युवती अपने घर से मेला गई थी। मेले से जब वह घर आ रही थी, उसी दौरान उसके साथ रेप किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। इतना ही नहीं पत्थर से चेहरे और शरीर पर वार भी किए गए हैं। हत्या की वारदात को घर से महज 150 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है।

बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, मृतका के पास मोबाइल फ़ोन था लेकिन घटना के बाद उसका मोबाइल गायब है। हम को शक है कि, हत्या का आरोपी युवती का मोबाइल अपने साथ लेकर गया है। युवती का मोबाइल फिलहाल बंद आ रही है फिर भी मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है। युवती की हत्या के पहले उसने कितने लोगों से बात की है, उनसे भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस सभी एंगल पर अपनी जांच कर रही है। मृतक युवती के परिवार में दो बहन और एक भाई है। मृतका की एक बहन बस्तर फाइटर्स में तैनात है, एक बहन डीआरजी में पदस्थ है और भाई बतौर होमगार्ड पुलिस में सेवा दे रहे हैं। पुलिस मृतका के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि, कहीं कोई इन लोगों का विवाद किसी से हुआ हो, इन लोगों पर जोर नहीं चला तो कमजोर कड़ी पाकर मृतक युवती को टारगेट कर मार दिया गया हो।

Exit mobile version