लव ट्राइएंगल में हत्या: युवती के सामने प्रेमी ने एक्स बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

जगदलपुर। कोंडागांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। नगर के बीचोंबीच एक युवती के सामने उसके प्रेमी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि युवती का पुराना प्रेमी था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

घटना सोमवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। भूपेश यादव (22 वर्ष) निवासी बोटी कनेरा अपनी महिला मित्र के साथ नगरपालिक चौक पर टहल रहा था। तभी अचानक वहां युवती का पूर्व प्रेमी विजय कोर्राम (24 वर्ष) निवासी आलबेड़ा, कोंडागांव पहुंचा। जैसे ही दोनों की नजरें मिलीं, बात बिगड़ गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि विजय ने जेब से चाकू निकाला और भूपेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ भूपेश वहीं गिर पड़ा और विजय मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल भूपेश को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग और आपसी रंजिश का लग रहा है। आरोपी विजय कोर्राम के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। युवती से भी विस्तार से पूछताछ की जा रही है ताकि इस दर्दनाक वारदात के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – ACB की बड़ी रेड: रिटायर्ड कर्मचारी से...

ACB's big raid क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर एसीबी यूनिट ने मुंगेली जिले में एक और बड़ी...

शिवनाथ नदी में पानी की आवक बढ़ी: मोंगरा जलाशय...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। दुर्ग जिले में झड़ी के बीच राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से...

CG News : करंट से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों...

बिलासपुर। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया...

CG में 3200 करोड़ का हुआ है शराब घोटाला:...

रायपुर। कांग्रेस की पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले की रकम 1100 करोड़ रुपए और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की पड़ताल में इसे...