CG
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आई है। जिले के डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। वे अपने घर के आंगन में नहा रही थी, तभी अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग सक्वायड की टीम को मदद से मामले की जांच कर रही है।

मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के बाद उत्तम सिदार के भतीजे ने प्रभावती को कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे प्रभावती के पति पूर्व सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे है। प्रभावती हाल ही में चुनाव जीतकर सरपंच बनी थी।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की है। तुमला पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।