छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े लड़की की हत्या: युवक ने बीच बाजार सरेआम धारदार चाकू से युवती पर किया एक के बाद एक 11 वार… गला भी रेता; मुखदर्शक बन देखते रहे लोग; CCTV में कैद हुई वारदात

GPM। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से सनसनी खेज वारदात की खबर सामने निकल कर आ रही है। जिले में बीच बाजार सरेआम एक नकाबपोश युवक ने एक लड़की को जान से मार डाला। युवक ने बड़ी ही बेहरमी से युवती पर एक के बाद एक 11 बार धारदार चाकू से वार किया और इसके बाद उसने युवती का गला भी रेत दिया। युवती धारदार हथियार का वार सेह नहीं पाई और उसने मौके पाए ही दम तोड़ दिया। दुःख की बात यह है कि, जब आरोपी युवक इस खौफनाक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहा था, तब वहां बहुत से लोग मौजूद थे पर सभी सिर्फ मुखदर्शक बन युवक को इस वारदात को अंजाम देते होते देखते रहे, किसी की हिम्मत नहीं हुई की उस हैवान हत्यारे को रोक कर लड़की की जान बचाया जाए। आरोपी दुर्गेश प्रजापति को मरवाही के चिचगोहना गांव से गिरफ्तार किया गया है। ये मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है।

आरोपी दुर्गेश प्रजापति
आरोपी दुर्गेश प्रजापति

मृतिका की पहचान झगराखाड़ निवासी 21 वर्षीय रंजना यादव के रूप में हुई है। वो अपने चचेरे भाई के साथ मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में पहुंची थी। जैसे ही युवती एक्टिवा से उतरी युवक ने हमला करना शुरू कर दिया। ये पूरी वारदात बैंक के सामने ही घटित हुई। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी युवती की हत्या करने के बाद कुछ देर वहां खड़ा रहा फिर वो वहां से भाग निकला। सूचना मिलता ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रंजना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि, CCTV फुटेज के आधार पर जिले में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़की और आरोपी के बीच करीब 3 मिनट तक बातें होती हैं। इसके बाद युवक चाकू से वार करता है।

रंजना के चचेरे भाई ने जानकारी देते बताया कि, आरोपी लगातार उनका पीछा कर रहा था। बैंक के बाहर पहुंचते ही उसने रंजना से मोबाइल मांगते हुए विवाद करने लगा। रंजना ने उसे मोबाइल दिया और फिर कभी नहीं मिलने की बात भी कही। तभी युवक ने चाकू निकाल लिया और रंजना पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। रंजना की छोटी बहन ने बताया कि, रंजना का दुर्गेश नाम के एक लड़के से दोस्ती थी। इसके बाद दुर्गेश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था। आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।

Exit mobile version