BHILAI TiMES BIG BREAKING: सुपेला में मर्डर, बीच तालाब में सरेआम चाकू से लड़की को मारा; छोटी बहन घायल… IPS संग पुलिस का अमला पहुंचा

भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर सुपेला से सामने निकल कर आ रही है। नवमी के दिन सुपेला में युवती की हत्या हो गई है। सुपेला शीतला मंदिर तालाब में यह घटना हुई है। लड़की का नाम सुमन साहू है। छोटी बहन घायल है, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद IPS निखिल रखेचा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस का अमला पहुंच गया है। आरोपी महेश यादव की तलाश की जा रही है। महेश पहले भी जेल जा चुका है।

Exit mobile version