CG – 5 बच्चों के पिता की हत्या: अर्धनग्न हालत में मिली युवक की लाश… गले में बंधी हुई थी जीन्स… कमर से नीचे के अंग थे कुचले हुए, जांच में जुटी पुलिस

Murder of father of 5 children

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के शहर से लगे करकापाल इलाके में एक युवक की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत युवक के गले में जीन्स बंधी हुई थी। इसके साथ ही कमर से नीचे के अंग कुचले हुए मिले हैं। युवक की लाश के पास शराब की बोतलें भी मिली है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि आड़ावाल निवासी देवेंदु बजरंग 45 वर्ष की लाश करकापाल के बाजार पारा में मिला है। यहां बाजारपारा गए लोगों ने शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना फौरन बोधघाट थाना के जवानों को दी गई।

मौके पर पुलिस पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। लाश बुरी तरह से खून से सना हुआ था तथा गले पर फूलपेन्ट से बंधा हुआ था। शरीर पर जगह जगह चोट के निशान पाए गए हैं जबकि पेंट से गला घोंटने की आशंका की जा रही है। बोधघाट पुलिस मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने जब युवक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह लाइभट्टी में काम करता था तथा उनके पांच बच्चे भी हैं। पुलिस हत्या की आशंका के चलते आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

Exit mobile version