CG – 4 दिन से लापता छात्र की हत्या: 7वीं के स्टूडेंट का गला काटकर मर्डर… सिर पर गहरे चोट के निशान… पुलिस ने दो छात्रों से की पूछताछ, एक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

CG

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से बड़ी खबर आई है। यहां पर 7वीं के छात्र का गला काटकर मर्डर कर दिया गया है। 12 वर्षीय छात्र की जंगल में लाश मिली है। शव के गले, सिर में धारदार हथियार के निशान है। आरोपियों ने बालक की गला रेतकर हत्या की। मृत छात्र पिछले चार दिनों से लापता था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। वहीं मौके से चाकू भी मिला है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर का है। ​

जानकारी के मुताबिक ​​​​​​पुलिस ने मर्डर केस में 2 छात्रों को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद उसमें से एक 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

दरअसल, चंपाझर निवासी अमन सिंह (12) कक्षा सातवीं का छात्र था। 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद छात्र के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। उससे जुड़े हर किसी से पूछताछ की, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला।

22 नवंबर तक छात्र का पता नहीं चला तो परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे। पुलिस पर छात्र के गुमशुदगी मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस ने शुक्रवार को साथ में ब्रेड बेचने वाले ग्राम चंपाझर निवासी कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र परमेश्वर सिंह (14) और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था।

पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया। पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली।

परिजनों ने सुबह छात्र परमेश्वर की लाश फंदे से झूलते देखा। उन्होंने फौरन पटना पुलिस और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। छात्र के पिता सुशील सिंह ने बताया कि कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सिंह सहमा हुआ था। रात को वह सोने चला गया था।

छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई। गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साइकिल जिस मकान में मिली थी, उसके आसपास शनिवार को खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र की लाश मिली। छात्र के गले में काटने के निशान मिले हैं।

सूचना पर बैकुंठपुर DSP कविता ठाकुर सहित पटना थानेदार विनोद पासवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह सहित डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक छात्र के एक साथी ने फांसी लगा ली है। हत्या में कौन कौन शामिल थे और हत्या की वजह क्या था। इसकी तस्दीक की जा रही है।

Exit mobile version