CG – मामूली सी बात पर पत्नी की हत्या: शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर किया हमला, हो गई मौत

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने मामूली सी बात पर पत्नी की हत्या धारदार हथियार से कर दी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और हत्या में उपयोग की गई हथियार को भी जप्त कर लिया गया है। मामला लटोरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी इलाके के करवां गांव की है। बताया जा रहा है कि, आरोपी प्राण साय राजवाड़े की पत्नी लालो बाई ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने घर पर रखे धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना की जानकारी लटोरी पुलिस चौकी को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किया गया टांगिया भी जप्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Exit mobile version