राजधानी में सरेआम चाकू घोपकर हत्या: खून से लाल हुई सड़क, अस्पताल ले जाते हुए हुई मौत… फरार आरोपी की तलाश में जुटी रायपुर पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। दरहसल रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में गोपी निषाद की हत्या कर दी गई। आरोपी ने सरेआम युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

वारदात के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले पर पुलिस शुभम नाम के युवक की तलाश कर रही है। शुभम साहू नाम के युवक ने गोपी पर चाकू से हमला किया है। हत्या का कारण अज्ञात है। राजधानी में लगातार इस प्रकार की घटना शहर के लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

Exit mobile version