भिलाई। दशम पिता धन धन श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की आज बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा सेक्टर 6 में गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की उपस्थिति में की गई। बैठक में नगर कीर्तन पर सर्वसहमति बनी की नगर कीर्तन प्रकाश पूरब से एक सप्ताह पहले 29 दिसम्बर को गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास न्यू खुर्सीपार से निकाला जाएगा। नगर कीर्तन का रूट तय किया। जिसमें नगर कीर्तन कनाल रोड से नंदिनी रोड से पावर हाउस ब्रिज से होते हुए सेक्टर एवेन्यू में जाएगा एवं समाप्ति सेक्टर 6 गुरुद्वारा साहिब में होगी। कीर्तन का प्रस्थान सुबह 11 बजे से होगा एवं समाप्ति 6:30 बजे शाम तक। पंच प्यारे साहिबान पंज निशान साहिब पांच कृपाण धारी एवं चौबदार की तैयारी सिख पंचायत द्वारा केंप 1 गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह जी को दी गई। नगर कीर्तन में झाडू की सेवा एवं बुलेट गाड़ी पटाखे वाली प्रतिबंधित रहेगी एवं पायलट गाड़ी नहीं रहेगी। पालकी साहिब पर शब्द कीर्तन के लिए गुरुद्वारों के जथो के नाम दिए जाएं। नगर कीर्तन की सभी तैयारियां का जायजा लेने के लिए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओ की अगली बैठक 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे रखी गई है। कीर्तन सिख पंचायत की देखरेख में निकलेगा एवं युथ सिख सेवा समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू द्वारा भी नगर कीर्तन में पूर्ण सहयोग की बात कही।
