ब्रेकिंग: नारायण चंदेल बने नेता प्रतिपक्ष, BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने गए। उनके नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दिया। नारायण चंदेल ओबीसी वर्ग से आते है। हालांकि नारायण चंदेल के नाम पर पहले से ही चर्चा चल रही था। आज संगठन महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी सहित तमाम शीर्ष नेता की मौजूदगी में नारायण चंदेल के नाम का ऐलान किया गया। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के लिए चर्चा तीन-चार नामों की थी। इनमें अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतनकृष्णमूर्ति बांधी का नाम शामिल था।

Exit mobile version