- 9वीं की छात्रा है मृतिका
- खुशी साहू की ऑन द स्पॉट मौत
- खुशी की सहेली सलौनी हादसे में घायल
- गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम, थोड़ी देर बाद हुए शांत
भिलाई। फोरलेन पर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है दो छात्राओं को नेशनल में हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में एक कि मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पकड़कर ले गई। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 31 उरला निवासी खुशी साहू और सलौनी दोनों जजगिरी हाई स्कूल में 9वीं की छात्रा है। गुरुवार को उरला की ओर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने दोनों छात्राओं को चपेट में लिया है।
जानकारी के मुताबिक उरला दुग्ध संघ के पास दोपहर 11:30 बजे सड़क हादसे में स्कूली छात्रा खुशी साहू की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों के चक्काजाम ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
आलम यह है कि पावरहाउस से टाटीबंध तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर सीएसपी और तहसीलदार से बड़ा कोई भी अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों की 50 लाख सहायता राशि देने की मांग पर निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है। मौके पर मौजूद दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन से संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने 1 लाख नगद और 5 लाख रुपए का चेक देने का आफर दिया। लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पूरी होने पर ही सड़क से हटने की जिद पर अड़े हुए हैं
जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी गण अब तक घटनास्थल पर पहुचना भी उचित नही समझा है.CSP व TI स्तर के अधिकारी मौके पर है।