रायपुर में होने जा रहा नेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) चैंपियनशिप… खेल मंत्री टंक राम वर्मा होंगे चीफ गेस्ट; जानिए प्रतियोगिता के बारे में सबकुछ

भिलाई। छत्तीसगढ़ एमएमए द्वारा आयोजित और वॉरियर्स फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत यह चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पहली बार एमएमए का सातवां नेशनल चैंपियनशिप 8 से 12 माई 2024 को होना है, जिसमे छत्तीसगढ़ वासियों को खिलाड़ियों का लाइव एक्सन देखने को मिलेगा इस एमएमए चेम्पियनशिप के छत्तीसगढ़ प्रेसिडेंट आलोक त्रिपाठी सेक्रेटरी जनरल डॉ.दिव्या नितिन सिंह और मीडिया प्रभारी मुरली नायर ने बताया कि यह आयोजन लगातार 5 दिनों तक सुबह 9:00 बजे से रात 8:30 बजे तक चलेगा जिसमें अधिक लोगों की प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया जाएगा 8 माई से प्रारंभ होने वाले इस चेम्पियनशिप में पूरे देश के 28 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों से से लगभग 6 सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना जौहर दिखाएंगे और एथलीट के अनुभवी 50 लोग ऑफिसियल के रहेंगे कार्यक्रम के पहले दिन 8 माई को टीम का आगमन और पंजीकरण होगा सभी उपस्थित लोगों के लिए नाडा सेमिनार एमएमए इंडिया का वार्षिक आम सभा बैठक होगा दूसरे दिन 9 माई को उद्घाटन समारोह व क्वालीफायर मैच होगा तीसरे दिन 10 माई को क्वार्टर फाइनल मैच होगा चौथे दिन 11 माई को एमएमए इंडिया पुरस्कार समारोह व सेमी फाइनल मैच और युवा वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा और 12 माई को फाइनल मैच पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह और समापन समारोह का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा होंगे और उनके साथ विशिष्टअतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रहे बलदेव सिंह भाटिया होंगे और वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन सिंह चावला व उनके साथ कई जाने माने दिग्गजों की गरिमा में उपस्थित रहेगी।

Exit mobile version