बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर में एक तरफ जहां सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं बस्तर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले संभाग के नारायणपुर में नक्सलियों ने BJP नेता और उपसरपंच की हत्या कर दी है। देर रात नक्सली उपसरपंच पंचम दास के घर पहुंचे। इसके बाद दरवाजा तोड़ा और कुल्हाड़ी से हमला कर पंचम दास को मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें लिखा है कि, उपसरपंच और BJP नेता पंचम दास मानिकपुरी पुलिस के गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था। इसलिए PLGA ने उसे मौत की सजा दी है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। गृह मंत्री ने घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है।
