CG – नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर फिरा पानी: जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए थे 5- 5 किलो के 8 IED बम… किया गया डिफ्यूज

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जहां सर्चिंग के दौरान जवानों ने 5- 5 किलोग्राम के 8 IED बरामद किया है। नक्सलियों ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए थे। गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गंगालुर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी और पीड़िया जाने वाले रास्ते पर अलग-अलग जगहों पर पांच-पाांच किलो के आठ आईईडी प्लांट कर रखे थे। जिसे डीआरजी, बीडीएस बीजापुर, सीआरपीएफ व कोबरा बीडीएस की संयुक्त पार्टी ने एरिया डॉमिनेशन व डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान बरामद कर उसे वहीं सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया। बताया गया है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था। लेकिन जवानों की तत्परता व सतर्कता ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

Exit mobile version