स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी के छात्रों ने सीखा आपदा से निपटना: विद्याथियों को सिखाए गए आपातकाल से बचाव के गुर, NDRF ने दिया प्रशिक्षण

भिलाई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बोरी विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के निर्देश व प्राचार्य अरविंद कुमार भारद्वाज के विशेष मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुशील त्रिपाठी और टीम द्वारा आपातकाल (विशेष परिस्थिति) से बचाव के लिए विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बाढ़, भूकंप, आगजनी व अन्य विशेष परिस्थिति में स्वयं और दूसरों को कैसे बचाया जाए? इस पर प्रशिक्षण देते हुए इंस्पेक्टर त्रिपाठी व उनके दल द्वारा बताया गया कि ऐसे समय में शांति के साथ सुरक्षा व संयम बनाए। इससे बचाव के लिए विशेष उपकरणों के माध्यम से बचाव किया जा सकता है और बिना देर किए तत्काल बचाव के प्रयास में लग जाना चाहिए। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं में आपात परिस्थितियों में बाढ़, भूकंप, आग अन्य समय में स्वयं व आसपास के लोगों को कैसे बचाया जाए?
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इसमें राजेश शुक्ला, लखनलाल भूआर्य, बीडी देशलहरा, दीपिका बघेल, भावेश बंजारे, हेमंत वर्मा, मोरध्वज देशमुख व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version