भिलाई। भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर प्रत्याशी रिकेश सेन द्वारा शनिवार को अपने चुनाव जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 16, कुरूद रोड कोहका, वार्ड 13 शीतला मंदिर कोहका, वार्ड 12 शिक्षक नगर, उड़िया मोहल्ला वार्ड 8 में जनसंपर्क किये। जनसंपर्क के दौरान कई जगह मां भवानी के आरती में सम्मिलित हो माता रानी से प्रदेश की खुशहाली की अर्जी लगाई।
रिकेश के जनसंपर्क का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा एवं भाजपा को समर्थन देने की बात कही जा रही। वार्डो में भाजपा मय वातावरण निर्मित होते देख रिकेश ने जनता का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति रीति से प्रभावित होकर कोहका की 200 महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इसके साथ ही महिलाओं ने प्रत्याशी रिकेश को विश्वास दिलाया हम सभी भाजपा के लिए दिन-रात एक करके कार्य करेंगे और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अपनी आहुति देंगे। इस दौरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष महेश वर्मा, रूपराम साहू, ऋषि भसीन संजीव ठाकुर उपस्थित थे। उपयुक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह द्वारा दी गई।