Bhilai Times

KTU में नेहा केशरवानी को मिला सम्मान: राज्यपाल से सम्मानित होकर बड़का साव परिवार का बढ़ाया मान

KTU में नेहा केशरवानी को मिला सम्मान: राज्यपाल से सम्मानित होकर बड़का साव परिवार का बढ़ाया मान

रायपुर। खड़गेश्वर नाथ के आशीर्वाद से आज हमारे बड़का साव परिवार की बहू नेहा अमित केशरवानी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा सम्मानित किया गया। ये हमारे कुल के स्व. विशंभर प्रसाद केशरवानी का ही आशीर्वाद है कि नरेंद्र केशरवानी और आभा केशरवानी के लाडले सुपूत्र अमित केशरवानी की धर्मपत्नी नेहा केशरवानी को ये सम्मान मिला।

नेहा केशरवानी को ये सम्मान कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) ने एमएसई- ईएम इलेक्ट्रानिक मीडिया में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ये पूरे केशरवानी परिवार के लिए गौरांवित करने वाला पल था, जब राज्यपाल अनुसूईया उइके ने नेहा अमित केशरवानी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

ये पूरा कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान पूरे केशरवानी परिवार ने बहू को जीवन में ऐसे ही तरक्की कर परिवार का नाम और रौशन करने का आशीर्वाद दिया। कैलाश देवी (दादी), बिजेंद्र केशरवानी (बड़े पापा), शीला केशरवानी (बड़ी मम्मी) एवं हर्ष-सुमन, रिया समेत बड़का साव परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Related Articles