बंगाली समाज नववर्ष पर बढ़ाएगा हाथ: आगजनी के प्रभावितों को बाटेंगे नया वस्त्र, समाज विकट परिस्थिति में करता आ रहा सहयोग

भिलाई। पावर हाउस फल मंडी के पीछे स्थित सूर्या नगर बस्ती में हुए आगजनी से कई लोग बेघर हो गए। घर के बर्तन, फर्नीचर सहित कपड़े तक जलकर खाक हो गए। आगजनी के प्रभावितों को प्रशासन सहित कई संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) ने नववर्ष यानि पयला बोइशाख पर आगजनी से प्रभावित लोगों को नए वस्त्र और राशन वितरण करने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि पयला बोइशाख के दिन बंगाली समाज के लोगों द्वारा नए वस्त्रों का धारण किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावित लोगों को नए वस्त्र और राशन का वितरण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि भिलाई बंगाली समाज द्वारा समाज व देश हित में समय-समय पर प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगजनी के प्रभावितों को राहत पहुंचाने भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) के प्रमुखों द्वारा प्रभावितों के सहयोग सहयोग के लिए हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सहयोग की इस कड़ी में समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यों से उपस्थिति की अपील की गई है।

Exit mobile version