दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने के बाद सभी अधिकारी अपने नए पोस्टिंग पर चार्ज ले रहे है। इसी कड़ी में दुर्ग की नव पदस्थ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने गुरूवार की संध्या पदभार ग्रहण कर लिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी इससे पूर्व जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थी। दुर्ग जिले के निवर्तमान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (आईएएस) ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को कार्यभार सौंप कर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कार्यालय में पदस्थ सभी अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। आपको बता दें, छत्तीसगढ़ शासन में दुर्ग जिले की IAS ऋचा प्रकाश चौधरी तीसरी महिला कलेक्टर बन गई है। इनके पहले IAS रीना बाबा साहेब कंगाले और IAS आर संगीता दुर्ग जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।


