रायपुर. दुर्ग जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग और नवा रायपुर में नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने दुर्ग और नवा रायपुर के मेडिकल कॉलेज को प्रवेश की मंजूरी दी है। दुर्ग के कॉलेज को 50 सीटों और नवा रायपुर के कॉलेज को 150 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली है। दो नए कॉलेजों को अनुमति मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस सीटें बढ़कर 2110 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में पहले एमबीबीएस की सीटें 1910 थी। एनएमसी ने जिन दोनों कॉलेजों को प्रवेश की अनुमति दी है दोनों प्राइवेट कॉलेज हैं। अभी तक छत्तीसगढ़ में 10 शासकीय और 3 निजी मेडिकल कॉलेज थे। अब निजी कॉलेजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। अब तक शासकीय कॉलेजों में 1460 निजी में 450 निजी सीटें थीं। निजी कॉलेज में 200 सीटें बढ़ने से कुल 650 सीटें हो गई है।
वहीं शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीट नहीं बढ़ेगी, पिछली बार की तरह ही 1460 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। रायपुर का नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रदेश में पिछले साल पहले राउंड का कटऑफ 675 से 588 के बीच था।