नई नवेली दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड: पत‍ि और प्रेमी के साथ एक घर में रहना चाहती है नवव‍िवाह‍िता… थाने में की जमकर हंगामा… जानें क्‍या है पूरा मामला?

पत‍ि और प्रेमी के साथ एक घर में रहना चाहती है नवव‍िवाह‍िता

मल्टीमीडिया डेस्क। हमीरपुर जिले के राठ थाना कोतवाली के बसेला गांव निवासी एक युवक की शादी पिछले साल 22 फरवरी को झांसी जिले के चिरगांव में एक युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही युवती की अपने प्रेमी से फोन पर बात होने लगी. इसका प्रेमी उरई जालौन में रहता है जो पिछड़ी जाति का है. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद भी फोन पर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए राठ कस्बा पहुंची थी और इसने वरमाला लेकर कोतवाली।

युवती ने सीओ और प्रभारी निरीक्षक के सामने अपनी अजीबोगरीब डिमांड रखी. युवती ने पहले कहा कि उसे प्रेमी के साथ शादी करनी है. इसी बीच परिजन मौके पर पहुंचे गए जहां युवती फिर भड़क गई. उसने कोतवाली में अधिकारियों के सामने फिर हंगामा किया.

वह अपने पति के अलावा प्रेमी को भी साथ रखने की जिद पर अड़ गई. युवती के हंगामा से कोतवाली में अफरातफरी मची रही. कोतवाली में दुल्हन के लिबास में हंगामा करने के दौरान युवती को समझाने गई महिला सिपाही को भी नहीं छोड़ा. गुस्से में युवती ने महिला सिपाही से हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल फोन फेंककर तोड़ द‍िया.

परिजनों ने किसी तरह उसे काबू में किया. युवती के पति ने बताया कि इसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद की है. अब वह यह चाहती है कि पति के अलावा वह अपने प्रेमी को भी साथ रखेगी. राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने बताया कि नवविवाहिता की मानसिक रूप से बीमार है, उसे फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Exit mobile version