राशन कार्डधारियों के लिए राहत की खबर: अब इतने तारीख तक करवा सकते है E-KYC, पहले 30 जून तक थी आखिरी डेट

दुर्ग। शासन द्वारा ई-केवाईसी के लिए 30 जून तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अब राशन कार्डधारियों की सुविधा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए समय-सीमा में 31 जुलाई तक वृद्धि की गई है। ई-केवायसी के दौरान खाद्यान्न वितरण निरंतर जारी रहेगा।

हितग्राही किसी भी उचित मूल्य की दुकान में आधार नंबर व राशनकार्ड नंबर के साथ उपस्थित होकर ई-पॉस उपकरण के माध्यम से केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवायसी की प्रक्रिया निशुल्क है। किसी भी उचित मूल्य दुकान संचालक और विक्रेता द्वारा राशि लिया जाना दंडनीय अपराध है। शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

शासन द्वारा राशनकार्ड में ई-केवाईसी करने की समय-सीमा में 31 जुलाई तक की वृद्धि की गई है। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजनांतर्गत जिले के सभी राशनकार्ड हितग्राहियों का ई-केवाईसी ई-पॉस उपकरण के जरिए किया जा रहा है।

Exit mobile version