CG – वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा: वोट देते हुए युवक ने बनाया वीडियो और किया वायरल, कलेक्टर के निर्देश पर FIR हुई दर्ज

वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मतदाता के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। युवक पर मतदान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इन दोनों मतदाताओं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। युवक ने मतदान केंद्र से वोट डालने VIDEO बनाकर वायरल किया। जिसके बाद वायरल VIDEO के आधार पर FIR दर्ज किया गया है। दरअसल सिविल लाइन इलाके में एक बूथ में वोट डालते हुए एक युवक ने खुद ही VIDEO बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

युवक ने मतदान के दौरान EVM से वोटिंग और VVPAT के पेपर स्लिप का वीडियो वायरल किया था। सोशल मीडिया में वायरल VIDEO पर बड़ा एक्शन हुआ है। सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर ID संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। विशिष्ट अभ्यर्थी के पक्ष में मत मांगने को लेकर ये एफआईआर दर्ज की गयी है।

इस मामले कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर को शिकायत मिली थी। सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 128 और 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version