Bhilai Times

निगम तुहर द्वार: भिलाईवासियों के लिए अच्छी खबर… इन क्षेत्रों में लगने जा रहा है शिविर… शासकीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, देखिए आपके वार्ड में कब लगेगा शिविर

निगम तुहर द्वार: भिलाईवासियों के लिए अच्छी खबर… इन क्षेत्रों में लगने जा रहा है शिविर… शासकीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, देखिए आपके वार्ड में कब लगेगा शिविर

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम तुहर द्वार के तहत भिलाई में बड़ा शिविर का आयोजन होने जा रहा है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिविर में विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का भी लाभ लोगों को दिलाया जाएगा, इसके साथ ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक नियत किया गया है। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ ही लोग समस्याओं का निराकरण भी प्राप्त कर पाएंगे।

इन क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
01 मार्च को वार्ड क्रं. 01 दिन बुधवार जुनवानी सांस्कृतिक भवन खम्हरिया, 02 मार्च को वार्ड क्रं. 14 दिन गुरूवार शांति नगर गणेश मंच, 06 मार्च को वार्ड 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय केम्प 01 पानी टंकी, 10 मार्च को वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर सामुदायिक भवन, 15 मार्च को वार्ड 02 आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, 16 मार्च को वार्ड 15 अंबेडकर नगर कोहका अंबेडकर भवन, 22 मार्च को वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर मयूर गार्डन आंगनबाड़ी भवन, 23 मार्च को वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार एमपीआर रोड शिवालय प्रांगण, 29 मार्च को वार्ड 03 पंचमुखी गार्डन, 31 मार्च को वार्ड 16 सुपेला बाजार दुबे पशु आहार के सामने सांस्कृतिक भवन। 05 अप्रेल को वार्ड 32 बैकुंठधाम सुंदर नगर पुराना स्वास्थ्य कार्यालय, 06 अप्रेल को वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी सांस्कृतिक भवन मंगल बाजार छावनी, 12 अप्रेल को वार्ड 04 नेहरू नगर सियान सदन, 13 अप्रेल को वार्ड 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, 19 अप्रैल को वार्ड 33 संतोषी पारा केम्प 02 दुर्गा पंडाल न्यू संतोषी पारा, 20 अप्रेल को वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी सामुदायिक भवन राजीव नगर छावनी, 26 अप्रेल को वार्ड 05 कोसानगर सांस्कृतिक भवन, 27 अप्रेल को वार्ड 20 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन। 03 मई को वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड शर्मा काॅलोनी दुर्गा मंच, 04 मई को वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार गौतम नगर सामुदायिक भवन के पास, 10 मई को वार्ड 06 प्रियदर्शनी परिसर संजय नगर शीतला मंदिर, 11 मई को वार्ड 21 कैलाश नगर कुरूद सियान सदन, 17 मई को वार्ड 35 शारदा पारा जनता स्कूल दुर्गा पारा, 18 मई को वार्ड 43 बापूनगर खुर्सीपार जलाराम मंदिर प्रांगण, 24 मई को वार्ड 07 राधिका नगर सियान सदन, 25 मई को वार्ड 22 कुरूद बस्ती सांस्कृतिक भवन बाजार चैक, 31 मई को वार्ड 36 श्याम नगर पानी टंकी आंगनबाड़ी के पास। 01 जून को वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड गणेश मंच उड़िया बस्ती, 07 जून को वार्ड 08 कृष्णा नगर पुराना वार्ड कार्यालय, 08 जून को वार्ड 23 घासीदास नगर दुर्गा मंच, 14 जून को वार्ड 37 संत रविदास नगर शीतला मंदिर प्रांगण रविदास नगर, 15 जून को वार्ड 45 बालाजी नगर खुर्सीपार सांई मंदिर प्रांगण सड़क 52-53 के मध्य, 21 जून को वार्ड 09 राजीव नगर सुपेला सांस्कृतिक मंच, 22 जून को वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड सियान सदन, 28 जून को वार्ड 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार तरंगिनी नगर मिलावट पारा गणेश मंदिर के पास, 30 जून को वार्ड 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय। 05 जुलाई को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड लाल पानी टंकी, 6 जुलाई को वार्ड क्रमांक 47 के राधा कृष्ण मंदिर के पास न्यू खुर्सीपार, 12 जुलाई को वार्ड 11 फरीद नगर कोहका टाटा नगर सियान सदन, 13 जुलाई को वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम कर्मा भवन, 19 जुलाई को वार्ड 48 जोन 03 खुर्सीपार बीएसपी स्कूल के बाजू स्थित प्रांगण, 20 जुलाई को वार्ड 12 रानी अवंती बाई कोहका बजरंग चैक कर्मा भवन के पास, 26 जुलाई को वार्ड 27 शास्त्री नगर दुर्गा मंच, 27 जुलाई को वार्ड 49 सुभाष मार्केट गणेश मंच। 02 अगस्त को वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, 03 अगस्त को वार्ड 28 प्रेम नगर चैता मैदान, 10 अगस्त को वार्ड 50 शास्त्रीनगर खुर्सीपार बाबा बालकनाथ मंदिर के पास, 11 अगस्त को वार्ड 17 नेहरू भवन सुपेला, 16 अगस्त को वार्ड 29 वृन्दानगर वार्ड कार्यालय, 17 अगस्त को वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर चन्द्रमा चैक शिवाजी नगर, 23 अगस्त को वार्ड 18 कान्ट्रेक्टर काॅलोनी आमोद भवन, 24 अगस्त को वार्ड 69 सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर सियान सदन पानी टंकी के पास, 31 अगस्त को वार्ड 70 शहीद कौशल यादव वार्ड सियान सदन चैक के पास हुडको में शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Related Articles