भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने भिलाई के गौठान में गौ सेवा व श्रमदान कर मनाई गई। वहीं बापू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भिलाई निगम की पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी ने कहा कि बापू ने देश की आज़ादी और गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया था। उन्होंने जो मार्ग दिखाया था वह मानवजाति के लिए सदैव प्रासंगिक रहेगा। वे सच्चे संत थे, जिन्होंने आजीवन लोगों को सेवा, सत्य, अहिंसा, शांति व स्वावलंबन के मार्ग पर चलना सिखाया। बापू आपके मार्ग पर चलते हम सब सामाजिक न्याय, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।
नीता ने कहा कि वर्धा ग्राम की तर्ज पर नवा रायपुर में राज्य सरकार द्वारा आश्रम निर्माण होना है। इस आश्रम के बनने से नई पीढ़ी को गांधीजी के विचारों से रुबरु होने का अवसर मिलेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में जी राजू, MIC मेंबर मन्नान गफ्फार खान, अरविंद राय, संदीप द्विवेदी, उमर खान, मोहनीश गुप्ता व अरूण राय आदि शामिल थे।