साहू समाज की नेक पहल: देवरी के बस दुर्घटना में जान गवाने वाले 3 छात्रों के परिवारों को साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग ने दिया आर्थिक सहायता…भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया

दुर्ग। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है और मानवता से बड़ा कोई धर्म नही। इस वाख्य को चरितार्थ करते हुए 1 अक्टूबर शनिवार के दिन साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग की टीम द्वारा ग्राम देवरी में हुए एक घटना में जान गवाने वाले तीनों छात्रों के शोक संतप्त परिवार जनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया गया। इस दुर्घटना में अपने पुत्र खोने वाले तीनों परिवार को 1100-1100 रु का सहायता राशि एवं दशगात्र कार्यक्रम के लिए 1-1 टीना तेल प्रदान किया गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ द्वारा परिवार वालो से मृत्यु भोज पर सादा भोजन कराने का आग्रह किया गया।

बता दे कि पिछले सप्ताह 12वीं की परीक्षा दे कर घर लौट रहे ग्राम देवरी के 3 छात्रों की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दिया था। इस हृदय विदारक दुर्घटना में 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस दुखद घड़ी में साहू युवा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा शोकाकुल परिवार वालो को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया गया।

इस दुखद घड़ी में साहू युवा प्रकोष्ठ दुर्ग के संयोजक मुकेश साहू, सह- संयोजक अनिल साहू, चंद्रकांत साहू, कुंदन साहू, शुभम साहू, बिट्टू साहू, रघुबीर साहू तथा बड़ी संख्या में युवा प्रकोष्ठ के सदस्य शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे थे।

डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी किया गया था आयोजन
इससे पहले भी युवा प्रकोष्ठ दुर्ग द्वारा पुलगांव चौक पर डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए 27 सितम्बर 2022 से 01 अक्टूबर 2022 तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे जिला चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम मौजूद थी। इस शिविर में माता के भक्तो के लिए चिकित्सा सुविधा, दवाई वितरण के साथ-साथ जलपान एवं आराम करने के भी व्यवस्था की गयी थी।

जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रियों ने पहुंचकर लाभ उठाया | भव्य भंडारे के साथ इस इस शिविर का समापन दिनाँक 01/10/2022 को हुआ । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू एवं सह-संयोजक अनिल साहू एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों का योगदान था।