CG ब्रेकिंग: 150 प्रधानपाठकों को नोटिस; इस मामले पर 150 प्रधानपाठकों को नोटिस हुआ जारी… दो दिन के अंदर मांगा गया जवाब… कड़ी कार्यवाही की दी गई चेतावनी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। मिड डे मिल के मामले में बगीचा विकासखंड के 150 प्रधान पाठकों को नोटिस भेज जवाब मांगा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के पत्र के बाद बगीचा बीईओ ने ब्लॉक के 150 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठको को नोटिस जारी किया है। मिड डे मील शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की ऑनलाइन इंट्री में प्रधानपाठकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिसके मद्देनजर 150 प्रधानपाठक जिन्होंने ऑनलाइन इंट्री नहीं की है, उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत दैनिक लाभवान्वित की जानकारी मोबाइल एप्प के माध्यम से प्रतिदिन प्रेषित की जानी है।

इसका मतलब मिड डे मिल का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की रोजाना संख्या ऑनलाइन पोर्टल में डेली अपलोड करनी है। मोबाइल एप में डेली अपलोड नही करने पर उच्च कार्यालयो से लगातार पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिसके चलते विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। जिससे यह भी प्रतीत हो रहा है कि शासकीय कार्य के चलते उदासीनता बरती जा रही है। बीईओ बगीचा ने नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है। और उक्त अवधि में जवाब नही देने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

देखें नोटिस