दुर्ग में भू-माफियाओं पर शिकंजा: दुर्ग-भिलाई से लगे इन इलाकों में धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग…इन्हें थमाया गया नोटिस, 7 दिन बाद चलेगा बुलडोजर

भिलाई। भूमाफियों द्वारा अवैध प्लाटिंग कार्य इन दिनों जिलेभर में धड़ल्ले से चल रहा है। भूमाफिया नियम- कायदों की धज्जियां उडाकर कालोनी बसा रहे हैं। इन भू-माफियाओं को लेकर प्रशासन ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है। राजस्व और टाउन प्लानिंग विभाग ने मौके पर दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। इस दौरान दर्जनभर भू माफियाओं को नोटिस जारी किए जाने के साथ पंचनामा भी तैयार माफियाओं को अपना पक्ष रखने सात दिन का समय देकर नोटिस थमाई है। उन्हें सात दिन के अंदर मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही से भू माफियाओं के बीच ऑफर-तफरी मच गई है।

अफसरों ने बताया कि दर्जनभर भू-मालिकों को नोटिस जारी कर सात दिन का समय दिया गया है। सात दिन के बाद मुरम से बनाई कच्ची सड़क को बुलडोजर से हटाया जाएगा। उन्होने बताया कि आगे भी लगातार शिकायत मिल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि बगैर अनुमति लिए प्लाटिंग के मामले पर कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सात दिन में विभाग की टीम ने दर्जनभर मलबा अवैध प्लाटिंग के मामले में ग्राउंड हटाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बगैर अनुमति की जा रही थी प्लॉटिंग। जांच में खुलासा हुआ कि अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिए कार्यवाही कर नोटिस जारी किया गया।

टाउन प्लानिग के उप संचालक विमल बडवाइया ने बताया कि नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत आवश्यक अनुमति प्राप्त किए बिना भूखंडों का उप विभाजन मार्गों का विकास तथा भूमि उपयोग में परिवर्तन किरदा अधिकृत विकास करना पाया गया है। इस दौरान कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी विजय व विभाग के उप संचालक अतिरिक्त तहसीलदार प्रेरणा सिंह उपस्थित थे।

विभाग ने मालिकों के नाम पंचनामा तैयार कर नोटिस जारी किया है। प्रकरण तैयार कर इसे कलेक्टर को सौंपा जाएगा। खेती जमीन को टुकड़ों में कांटकर बेचे जाने की लगातार शिकायत सामने आ रही थी जिसे लगाम लगाते हुए एसडीएम विनय पोयाम और टाउन प्लानिंग विभाग के उप संचालक विमल बडवईया के अगुवाई में प्रशासन की टीम द्वारा दर्जनभर अवैध प्लाटिंग किए गए इलाकों में दबिश देकर जांच पड़ताल की गई।

उल्लेखनीय राजनांदगांव मार्ग से मोदी यूनिवर्सिटी जाने वाले मार्ग संगम के बायी ओर) भूमिस्वामी प्रसन्न कुमार आ० बीरम भाई 2 ) ग्राम महमरा, खसरा क्रं. 568 (दुर्ग राजनांदगांव मार्ग से मोदी यूनिवर्सिटी जाने वाले मार्ग के बायी ओर) भूमिस्वामी राजेश पाण्डे आ० शिवनारायण पाण्डे 3 ) ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्रं. 735/8 (ग्राम अंजोरा से धनीद जाने वाले मुख्य मार्ग के बांयी और लगभग 1/2 कि.मी. भीतरी भाग में) भूमिस्वामी बसंत देवांगन आ० रिखीराम देवांगन 4 ) ग्राम अंजोरा (ख),

खसरा क्रं. 347/1, 347 / 2 (ग्राम अंजोरा में अपोलो कालेज के पीछे भीतरी भाग में) भूमिस्वामी रामसहाय देशमुख, टिकेश्वर देशमुख आ जगदीश देशमुख 5) ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्रं. 106 107 (दुर्ग- राजनांदगांव रोड के बांयी ओर कदम बिल्डर्स कालोनी के सामने) भूमिस्वामी श्रीराम एसजेएट्स भागीदार सिद्धार्थं कोठारी आ० सुरेश कोठारी 6) ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्रं. 672/1-85, भूमिस्वामी सिद्धार्थ कोठारी आ० सुरेश कोठारी 7) ग्राम अंजोरा (ख),

खसरा क्रं. 95/1-2 भूमिस्वामी सिद्धार्थ कोठारी आ० सुरेश कोठारी 8) ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्र. 138, भूमिस्वामी कालिया यादव आO सुलतान यादव ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्र. 136, 143/9 भूमिस्वामी दशरथ लाल देशमुख आ० फगुवा राम देशमुख 10 ) ग्राम अंजोरा (ख), खसरा क्र. 453 भूमिस्वामी मनोज, संजय, विनोद यादव आ० गोविन्द अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। उप संचालक विमल बगवईया ने कहा कि बिना अनुमति के प्लाटिंग करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Exit mobile version