CG – नगरीय निकाय चुनाव: अब पार्षद प्रत्याशी चुनाव के लिए खर्च कर सकेंगे इतने रुपए… तय की गई खर्च की नई सीमा… पढ़िए नोटिफिकेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्‍याशी चुनाव लड़ने के लिए पिछली बार की तुलना में ज्‍यादा पैसा खर्च कर सकते हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने निकाय चुनाव में खर्च की नई सीमा तय कर दी गई है। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग से जारी गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन लाख या उससे अधिक जनसंख्‍या वाले नगर निगमों के पार्षद प्रत्‍याशी इस बार 8 लाख रुपये तक चुनाव लड़ने पर खर्च कर सकते हैं। तीन लाख से कम आबादी वाले नगर निगम में यह सीमा 5 लाख तय की गई है। पहले यह सीमा 5 लाख और तीन लाख रुपये थी। नगर पालिका परिषद में पार्षद प्रत्‍याशी के लिए खर्च की सीमा 2 लाख और नगर पंचायत में 75 लाख रुपये तय की गई है।

Exit mobile version