अब मास्क नहीं तो जुर्माना नहीं: सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना संबंधी आदेश निलंबित

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माने का आदेश निलंबित कर दिया है। इस संबंध में मंत्रालय में आदेश जारी कर दिया गया है। कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इक्का-दुक्का केस ही आ रहे थे। साथ ही, विशेषज्ञों ने भारत में फिलहाल कोरोना की किसी नई लहर की चेतावनी नहीं दी है, इसलिए यह आदेश निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version