इंग्लिश मीडियम कॉलेज के फैसले से युवाओं में खुशी: भिलाई में NSUI कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर फोड़े पटाखे

भिलाई। प्रदेश की भूपेश सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल की तरह इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने का फैसला भूपेश सरकार ने लिया है। सरकार के इस फैसले से खुश होकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर में मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव फराज अहमद ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में प्रदेशभर में मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की शिक्षा स्तर के गुणवत्ता में सुधार का कार्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में हायर स्टडी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

एनएसयूआई के प्रदेश संयुक्त महामंत्री आकाश कन्नौजिया ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध रूप से इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे। अब पलायन पूर्ण रूप से रुक जाएगा। साथ ही अब बहुत से ऐसे अभिभावक जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें एजुकेशन लोन जैसे आर्थिक भार उठाना पड़ा था। वे छात्र अब यही पर रह कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे मुख्यमंत्री ने बताया प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से शुरू हो जाएंगे वर्तमान में प्रयोग के तौर पर रायपुर में एक महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महाविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है।