NSUI दुर्ग ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नए अध्यक्ष राजेंद्र साहू का माला पहना कर किया स्वागत; केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर नंदकुमार सेन को छात्र नेताओं ने दिया बधाई

दुर्ग। दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र साहू और छत्तीसगढ़ आयोग केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन को NSUI जिला दुर्ग के कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के मार्गदर्शन और छात्र नेता अमन दुबे एवं देवेश राजपूत के नेतृत्व में राजेंद्र साहू को दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद दुर्ग आगमन पर NSUI ने उनका हार माला के साथ राजेंद्र पार्क चौक के पास स्वागत किया।

इसके बाद NSUI के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ आयोग के नवनियुक्त केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन के निवास पहुंचे। कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भी नए दायित्व मिलने पर बधाई प्रेषित किया गाया।

इस दौरान अहमद, विश्व चौरे, चंदन, सुजल, उदित, जय, पुस्कर, मिहिर, आदि, मोहित, अभय दुबे, ओम, अयान, संस्कार, मोहित, गगन, जय सेन, हरीश देवांगन, आकाश सोनी, राहुल, रवि, गोल्डी, सोनू, नीरज, डोमेंद्र, आयुष, सुरिया, देवा, सुभम, कृष, दद्दू, आकाश सहित दुर्ग NSUI के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version