NSUI दुर्ग ने रेलवे स्टेशन में किया हनुमान चालीसा का पाठ; जानिए किस मुद्दे को लेकर कर जुटे छात्र नेता

दुर्ग। दुर्ग जिला एनएसयूआई द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। NSUI दुर्ग जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह ने बताया कि, “इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था की लगातार भारतीय रेलवे द्वारा जो छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। उसके विरोध में आज एनएसयूआई ने यह सांकेतिक प्रदर्शन किया। वह NSUI के साथियों ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि जो यात्री भारतीय रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेले व्यवहार से जो आहत रहे हैं। जिन यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें हनुमान शक्ति प्रदान करें।”

गुरलीन सिंह ने आगे बताया कि, “वह भारतीय रेलवे को सद्बुद्धि प्रदान करें कि वह छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें और जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उन्हें शुरू कर छत्तीसगढ़ के यात्रियों को सुविधा प्रदान करें।” इस अवसर पर दुर्ग जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया फराज अहमद शिवांग साहू जिला महामंत्री गुरुमुख सिंह, अधिवक्ता प्रणय गाडगे, स्कूल विंग अध्यक्ष प्रशांत राव दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष विनिश साहू, भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव, वैशालीनगर विधानसभा अध्यक्ष अमोल वर्मा , जिला उपाध्यक्ष फतेह सिंह , अमन सोनी ,जिला महासचिव अमन कुमार, करण वैष्णव रोबिन पाठक , जिला सचिव अभिषेक सिंह जयेश वर्मा हर्षजीत सिंह अनिरुद्ध पवार अभय दुबे अक्षय कुर्रे साहिल विषकर्मा, ,तुषार ,दीपक पाल, निशांत ,रोहन , शाश्वत आयुष शिवा लक्छ आदि साथी उपस्थित थे।

Exit mobile version