भिलाई। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देश में सदस्यता अभियान (NSUI Membership Drive) चला रहा है। इसी कड़ी में दिसंबर के पहले दिन गुरुवार को NSUI ने शंकराचार्य कॉलेज में सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाई। प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के उपस्थित में प्रदेश सचिव शिवांग साहू द्वारा स्टूडेंट्स को संगठन से जोड़ा गया।


NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि, एनएसयूआई ही देश के सबसे बड़े और कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन है जो हमेशा ही छात्रहित के मुद्दो और उनके अधिकार के लिए आवाज उठाती है, जैसे कोरोना काल के समय में सभी महाविद्यालय, विद्यालय और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सरकार से लगातार संवाद करते रहे।

जिसके परिणाम यह रहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया संवेदनशील मुख्यमंत्री ने जो परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली थी उसे ऑनलाइन पद्धति से आयोजित करने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग को दिए। इससे छात्र छात्राओं को कभी राहत मिला।


NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने कहा कि, NSUI के द्वारा किए गए कार्य और छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवा छात्र वर्ग के लिए विभिन्न योजना लाकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिसमे कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर एनएसयूआई की सदस्यता कराया गया।


इस आयोजन में जिसमे मुख्य रूप एनएसयूआई से कॉलेज के विषभ गुप्ता, प्रियंका, पंकज वर्मा, सिद्धांत दुबे, नवदीप शास्त्री, उत्तम साहू, अंश गुप्ता, सौरभ यादव, मयंक साहू, अंजली, रोशन वर्मा, दीप्षिका, तुषार, आलोक यादव, नीतीश सिंह बघेल, ललित जैसवाल, दिवाकर,अवनींद्र, अनिल, सौरभ, कृष्ण, लोकनाथ, लवलेश, मनीष, रुद्र, राहुल, श्याम, राहुल, किशन, गुलाम, जयप्रभात, अभिनव के साथ सैकड़ों लोगों ने एनएसयूआई की सदस्यता ली है।


NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू और NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को को ढे़र सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।



