शकुंतला स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा से मिले NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू; मेम्बरशिप अभियान के बारे में दी जानकारी

भिलाई। शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा से NSUI प्रदेश सचिव शिवांग साहू ने बुधवार को सौजन्य मुलाकात किया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को NSUI मेम्बरशिप फॉर्म बढ़ने में फॉर्म भरने में रही परेशानियों को शिवांग ने उन्हें अवगत कराया।

शिवांग साहू ने बताय कि, डायरेक्टर संजय ओझा से जल्द ही विधार्थियो का समस्या का निराकरण करने निवेदन किया गया। साथ ही प्रदेश में चल रही एनएसयूआई छत्तीसगढ़ द्वारा सदस्यता अभियान के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।

Exit mobile version