शोक सूचना: पार्षद लक्ष्मीपति राजू की मां का निधन… कल 27 दिसंबर को रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। 75 वर्षीय श्रीमति वाई. अन्नपूर्णा पति वाई. रामालु का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। 27 दिसंबर को भिलाई के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार कल 27 दिसंबर को रामनगर मुक्तिधाम में होगा। उनकी अंतिम यात्रा 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे निवास स्थान सड़क-18, क्वार्टर-10बी, सेक्टर-7 से रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे नगर निगम भिलाई सेक्टर-7 के पार्षद व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू, वाई. भास्कर राव, वाई. मुरली की माता थीं। श्रीमति वाई. अन्नपूर्णा ने भरापूरा परिवार छोड़ गईं। उनके निधन से शोक की लहर है।