भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने दिपावली त्यौहार के पूर्व 17 अक्टूबर के दिन को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए ऐतेहासिक करार दिया है। क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 अक्टूबर के दिन ही तीन महात्वाकांक्षी योजना के हितग्राहियों को 1866.39 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। जिसमें की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमीहीन कृषि मजदूर योजना के तहत ऑनलाइन हितग्राहीयों के खाते मे राशी का भुगतान किया गया।

दिपावली से एक सप्ताह पूर्व किसानों और ख़ासकर ग्रामीण अंचल की जनता को नगद पैसा मिलने से त्योहार का खर्चा निकल जाएगा, जिस से की पुरा परिवार,समाज और गांव दिपावली की खुशियां मनाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास मे यह पहली दिपावली होगी जिसमे की एक साथ इतनी राशी शासन की तरफ से जनता को त्यौहार के पूर्व मिली होगी।

एक नवम्बर राज्योत्सव के दिन मिलने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परम्परा को तोड़ कर दिपावली से पूर्व देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है इसके अलावा शासकीय कर्मचारियों का भी 5% महंगाई भत्ता इसी माह बढाया गया है जो यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के प्रति बेहद संवेदनशील है जो घर परिवार से लेकर उसके त्यौहार का भी ध्यान रखते हैं।



