भिलाई। अगर आप भी गहने लेने की सोच रहे तो ये खबर आपके लिए है। दुर्ग, भिलाई के सहेली ज्वेलर्स में स्पेशल ऑफर रेट चल रहा, जिसका लास्ट डेट आज ही है। यहां 916 हॉलमार्क आभूषण प्रति दस ग्राम का ऑफर रेट 61900 रुपए चल रहा है। वहीं इसके अलावा सहेली ज्वेलर्स में 1 अगस्त से फ्लैश सेल शुरू हो रही है, जिसमें पहले 200 ग्राहकों को 2 लाख तक के अमेजॉन वाउचर मिलेंगे।

ऑफर रेट का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही सहेली ज्वेलर्स दुर्ग गांधीचौक, भिलाई सिविक सेंटर
रिसाली और बीएसपी मार्केट पहुंचकर खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा सहेली ज्वेलर्स में 1 अगस्त से फ्लैश सेल शुरू हो रही है, जिसमें पहले 200 ग्राहकों को 2 लाख तक के अमेजॉन वाउचर मिलेंगे। 1 से 31 अगस्त तक डिवाइन सॉलिटेयर ज्वेलरी की पसंद पर निश्चित उपहार और रोमांचक पुरस्कार भी पा सकतेे हैं, क्योंकि यहां हर किसी के लिए साप्ताहिक मेगा ड्रा, भव्य बम्पर ड्रा, और 10,000 से भी अधिक उपहार हैं.