रायपुर। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चलते राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देश दिए हैं। सीईओ ने लिखा है कि गृह जिलों में पदस्थ एक ही जिले में 30 जून तक तीन वर्ष पूरे कर चुके अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए जाएं। इस दायरे में आने वालों का स्थानांतरण 31 जनवरी तक हर हाल में कर दिया जाए।